ATM card ke liye application in Hindi - New ATM apply application in Hindi

ATM card ke liye application in Hindi - New ATM apply application in Hindi

ATM card ke liye application in Hindi -  New ATM apply application in Hindi
Aditya Raj Anand
Sunday 4 April 2021
ATM card ke liye application in Hindi -  New ATM apply application in Hindi

Science laws में आप सभी का स्वागत है।  जैसा की पोस्ट के title से पता चल गया होगा की आज हम लोग पत्र लेखन के बारे में जानेंगे।  कई बार हम लोगो को दफ्तर या सरकारी कर्मचारी को पत्र किखना पर जाता है।  हम लोग confuse हो जाते है की पत्र कैसे लिखे।  जैसे example के लिए अगर हमें बैंक के कर्मचारी को पत्र लिखना पर गए या Bank ke manage को पत्र लिखना पर गए इत्यादि। 

फ़िलहाल आज के इस लेख में हम लोग सिर्फ bank ke manager ko kaise patra likhte hai ये जानेंगे।  जैसे अगर आपने किसी बैंक में अपना New account बनवाया है या कोई old account महजूद है किसी भी बैंक में और आपने अभी तक उस अकाउंट से संभंधित Atm card नहीं बनवाया है तो ये लेटर आपके लिए है।

इस लेख New ATM card apply karne ke liye application letter कैसे लिखे इसके लये निचे कई फॉर्मेट दिए है । आप अपने जरुरत के हिसाब से आपने फॉर्मेट चुने और लिखे।

ये पहला Application Format उन लोगो के लिए है जो अपने Existing account के लिए New ATM card बनवाना चाहते है। तो यदि आप उन लोगो में से है जो अपना ATM Card बनवाने के लिए Bank ke manager ko application लिखना चाहते है तो आप ये निचे दिया गया Application format उपयोग कर सकते है।

बैंक मैनेजर को New ATM card के लिए Application कैसे लिखे

Format of writing a letter for applying new ATM card in hindi

1. सेवा में 

2. श्रीमान सखा कर्मचारी या सखा मैनेजर 

3. ________ (बैंक का नाम )

4. __________ (ब्रांच का नाम)

5. __________ (ब्रांच का पता)

6. ___ /___ /____ (दिनांक)

7. विषय :- ____________ .

8. अभिवादन जैसे आदरणीय महोदय, आदरणीय महोदया, प्रिय महोदय / महोदया इत्यादि।

ऊपर दिए गए Application Format से हमें ये तो पता चल गया की Bank manager ko New ATM card ke liye Patra कैसे लिखेंगे।  लकिन एक Example से हम लोग इसे और अच्छी तरह से समझेंगे।

सेवा में,
            श्रीमान सखा कर्मचारी या सखा मैनेजर
            ________ (बैंक का नाम )
             __________ (ब्रांच का नाम)
            __________ (ब्रांच का पता)
            ___ /___ /____ (दिनांक)

विषय :- New ATM Card banwane ke liye

आदरणीय महोदय / महोदया,
                                          सविनय निवेदन है की मै (आपका नाम ) आपके बैंक का एक खाताधारी हु।  मैंने अपना खता पिछले माह में ही खुलवाया हु।  लकिन किसी कारन बस मै ATM card ke liye apply नहीं कर सका।  इसलिए ये पत्र मै आपको लिख रहा हु। मेरी आपसे निवेदन है की आप मेरे अनुपस्थित में मेरा ATM card apply Form भर दे।  मेरा अकाउंट डिटेल्स इस प्रकार है।

अकाउंट नंबर :- ___________________
अकाउंट होल्डर नाम :- _______________
एड्रेस:- ________________________

अतः श्री मन से आग्रह है की मेरा ये पत्र स्वीकार करे और मेरा एटीएम कार्ड जल्द से जल्द बन गए इसके लिए मै आपका सदा आभारी बना रहूँगा। 

आपका नाम :- 
आपका पता :- 
आपका बैंक अकाउंट नंबर :- 
आपका सिगनेचर :- 

Application to bank Manager for ATM card in hindi - ATM card apply karne ke liye application

सेवा में,
            श्रीमान सखा कर्मचारी
            ________ (बैंक का नाम )
             __________ (ब्रांच का नाम)
            __________ (ब्रांच का पता)
            ___ /___ /____ (दिनांक)

विषय :- ATM card apply karne ke liye application

आदरणीय महोदय / महोदया,
                                          सविनय निवेदन है की मै (आपका नाम ) आपके बैंक का एक खाताधारी हु। मेरा खता नंबर xxxxxxxxxxx456 है।  मै पिछले 1 साल से आपके बैंक का खता धारी हु।  जब मैंने अपना खता इस बैंक में खुलवाया था तब मै किसी कारन बस एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सका।  इसलिए मै चाहता हु की आप मेरा नया एटीएम कार्ड प्राप्त करने में मेरी मदद करे। ये मेरी अकाउंट डिटेल्स है।

आपका नाम :- ___________
आपका पता :- _______________
आपका बैंक अकाउंट नंबर :- _______________
आपका सिगनेचर :- ____________________

अतः श्री मन से आग्रह है की मेरा ये पत्र स्वीकार करे और मेरा एटीएम कार्ड बनवाने में मेरी मदद करे जिसके लिए मै आपका सदा आभारी बना रहूँगा। 

Application to bank manager for ATM card first time in hindi

सेवा में 
        श्रीमान सखा मैनेजर 
         ________ (बैंक का नाम )
         __________ (ब्रांच का नाम)
         __________ (ब्रांच का पता)
        ___ /___ /____ (दिनांक)

विषय :- Online payment karne ke liye new ATM card का आवेदन या letter to bank manager for SBI paywave international debit card visa apply.

महोदय / महोदया,
                        सविनय निवेदन है की मै (आपका नाम ) आपके बैंक (बैंक नाम ) के मैन ब्रांच (ब्रांच नाम ) में एक नया खता धारी हु।  मेरा इस बैंक में saving अकाउंट है।  जिसका नंबर xxxxxxxxxx123 है। मैने अपना एटीएम कार्ड नहीं बनवाया है।  लकिन अब मुझे ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कत हो रही है।  जैसा की हम सब जानते है की हमारा देश अब मेक इन इंडिया के ज़रिये आगे बढ़ रहा है।  इसलिए अब बहुत सारा काम ऑनलाइन सिफत हो गया है।  अब पेमेंट भी बहुत सरे चीजों का ऑनलाइन ही हो गया है।  इसके लिए एक एटीएम कार्ड तो सब को ज़रूरी है। 

अतः श्री मन से आग्रह है की आप मुझे एटीएम कार्ड प्रदान करे जिसके लिए मै आपका सदा आभारी बना रहूँगा। 

आपका प्रिये 

आपका नाम :- ___________
आपका पता :- _______________
आपका बैंक अकाउंट नंबर :- _______________
आपका सिगनेचर :- ____________________

बैंक मैनेजर को नई New ATM card apply करने के लिए एप्लीकेशन लिखे because of lost my old ATM card in hindi

सेवा में 
        श्रीमान सखा मैनेजर 
         ________ (बैंक का नाम )
         __________ (ब्रांच का नाम)
         __________ (ब्रांच का पता)
        ___ /___ /____ (दिनांक)

विषय :- नया ATM card apply because of lost my पुराना ATM card

प्रिय महोदय / महोदया,
                                सविनय निवेदन है की मै (आपका नाम ) आपके बैंक (बैंक नाम ) के मैन ब्रांच (ब्रांच नाम ) में एक नया खता धारी हु।  मेरा इस बैंक में saving अकाउंट है।  जिसका नंबर xxxxxxxxxx123 है। मै पिछले 3 सालो से इस बैंक का एक ईमानदार खता धारी हु।  मै ये पत्र आपको इसलिए लिख रहा हु क्योकि मैंने अपना पुराना एटीएम कार्ड गलती से खो दिया है।  जिसके लिए मै मैंने अपना old ATM kard ko block kane ke liye आवेदन कर चूका हु और मेरा old lost ATM card block भी हो चूका है। लकिन मुझे एक New ATM card की जरुरत है।  क्योकि मुझे पैसो का लैन देन करने में दिक्कत का रही है।

अतः श्री मन से आग्रह है की आप मुझे एटीएम कार्ड प्रदान करे जिसके लिए मै आपका सदा आभारी बना रहूँगा। 

आपका प्रिये 

आपका नाम :- ___________
आपका पता :- _______________
आपका बैंक अकाउंट नंबर :- _______________
आपका सिगनेचर :- ____________________

Ask your queries here.